मुंबई। वैश्विक स्तर से मिल सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर त्योहारी सीजन के मद्देनजर कीमती धातुओं में तेजी आने लगी है। सोमवार को सोना और चाँदी दोनों कीमती धातु बढ़त बनाने में सफल रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.87 प्रतिशत चढ़कर 1915.41 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1900 डॉलर प्रति औंस पर यथावत रहा। चाँदी हाजिर 2.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24.83 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 0.65 प्रतिशत बढ़कर 50875 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 50909 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चाँदी भी करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ 62900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी मिनी 1.96 प्रतिशत चढ़कर 62900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।