मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही घरेलू वायदा बाजार में भी सोने की कीमत 101 रुपये चमक कर 44,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी की कीमत 412 रुपये मजबूत हो कर 65,384 रुपय प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,730.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 1,727.50 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा। वही चांदी हाजिर 0.47 प्रतिशत मजबूत हो कर 25.20 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 101 रुपए बढ़कर 44,747 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 95 रुपए की वृद्धि के साथ 44,731 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी की चमक 412 रुपए चमक कर 65,384 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी की कीमत 394 रुपए मजबूत हो कर 65,592 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।