मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिकतर कीमती धातुओं में रही कमी और घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के बावजूद घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत 60 रुपये चमक कर 44,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी की कीमत 380 रुपये बढ़कर 67,607 रुपय प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.76 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1731.13 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1735.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वही चांदी हाजिर 0.89 प्रतिशत कमजोर हो कर 26.10 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 60 रुपए बढ़कर 44,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 72 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 44,920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह। वहीं चांदी की चमक 380 रुपए चमक कर 67,607 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी की कीमत 378 रुपए की बढ़त के साथ 67,662 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।