Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold and silver shine increased for the second consecutive day - Sabguru News
होम Business दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़ी सोने-चाँदी की चमक

दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़ी सोने-चाँदी की चमक

0
दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़ी सोने-चाँदी की चमक
Gold and silver shine increased for the second consecutive day
Gold and silver shine increased for the second consecutive day
Gold and silver shine increased for the second consecutive day

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 50 रुपये चमककर 41,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

चाँदी भी 100 रुपये की बढ़त में 47,450 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। स्थानीय स्तर पर सोने-चाँदी के भाव लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.70 डॉलर की गिरावट में 1,555.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर पहले चरण का समझौता होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा हालाँकि 0.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,554.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर फिसलकर 17.94 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चढ़कर 41,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,850 रुपये प्रति दस पर ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की बढ़त में 30,800 रुपये के भाव बिकी।

चाँदी हाजिर भी 100 रुपये की चमककर में 47,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 130 रुपये की तेजी के साथ 46,240 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,020 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….40,850 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..47,450 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..46,240 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………30,800 रुपये