मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही नरमी के बावजूद घरेलू वायदा बाजार में सोने में जहां तेजी दर्ज की गई वही चांदी में नरमी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.35 प्रतिशत गिरकर 176 3.76 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.84फीसदी गिरकर 175 9.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर 1.90 फ़ीसदी टूट कर 26.88 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 365 रुपए बढ़कर 46606 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी 352 रुपए बढ़कर 46430 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चांदी 907 रुपए गिरकर 68369 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 845 रुपए टूट कर 69745 रुपए प्रति किलो बोली गई।