मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपये में आई मजबूती केबल पर आज वायदा बाजार में सोने चांदी पर जवाब देखा गया जिससे इन दोनों धातुओं में नरमी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.96 फीसदी बढ़कर 1780.11 डॉलर प्रति औंस और सोना वायदा 0.71प्रतिशत उठकर 1777.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 1.24 फीसदीकी बढ़त के साथ 26.18 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ ही रुपए में आई मजबूती के कारण देश के सबसे बड़े वायदा कारोबार बाजार एमसीएक्स में सोना 46608 रुपए प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 46317 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
इस दौरान चांदी मामूली गिरावट लेकर 67638 रुपए प्रति किलो और चांदी मिनी 67664 रुपए प्रति किलो बोली गई।