जयपुर। राजस्थान में कस्टम विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एक युवक से 200 ग्राम सोने के दो बिस्किट पकड़े। जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
ये बिस्किट काली मिर्च के पैकेट में छिपा रखे थे। बैग की एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान ये पकड़ में आए। बरामद सोने की मार्केट वैल्यू 20 लाख रुपए से कम होने के कारण युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि विभाग ने सोना जब्त कर लिया।
सोना लेकर आए चूरू के 28 वर्षीय युवक ने बताया कि वह दुबई में ड्राइवर है। कुछ दिन पहले ही जयपुर आकर वापस दुबई लौटा था। उसने बताया कि उसकी करीब एक महीने बाद शादी है। शादी में उपयोग के लिए यह सोना खरीदा था।
कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई। स्पाइस जेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट में आए एक पैसेंजर के बैग की एक्सरे स्कैनिंग के दौरान सोने के बिस्किट डिटेक्ट हुए।
सोने के दोनों बिस्किट कार्बन पेपर में पैक किए गए थे। उन्हें मसालों के बीच में छुपा कर रख रखा था, ताकि एक्सरे मशीन में यह डिटेक्ट न हो सके। जब मशीन में बैग को स्कैन किया तो उसमें मैटल होने का शक हुआ।
बैग खुलाया तो उसमें मसालों के पैकेट थे। इन पैकेट के बीच में टेप से लिपटे गोल्ड पैकेट को खोला तो उसमें दो बिस्किट मिले। सोने का बाजार मूल्य करीब नौ लाख 86 हजार रुपए है।
चेन्नई हवाई अड्डा पर 928 ग्राम सोना जब्त
चेन्नई। तमिलनाडु में अंतरराष्ट्रीय अन्ना हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क वायु खुफिया इकाई (एआईयू) के अधिकारियों ने छह यात्रियों के पास से 928 ग्राम सोना तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जब्त किए है।
सीमा शुल्क आयुक्त के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एआईयू के अधिकारियों ने इंडिगो की उड़ान से कोलंबो और दुबई से आए छह यात्रियों को पकड़ा गया है। जांच के दौरान चिपकने वाली टेप से चप्पल के अंदर सोने के बंडल मिले है।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए 928 ग्राम सोने की कीमत 40.28 लाख आंकी गई है। अधिकारियों ने 5.17 लाख रूपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी जब्त किए है।