Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold breaks Rs 845 in Delhi Bullion Market - Sabguru News
होम Business दिल्ली सर्राफा बाजार में वैश्विक दबाव में सोना 845 रुपये टूटा

दिल्ली सर्राफा बाजार में वैश्विक दबाव में सोना 845 रुपये टूटा

0
दिल्ली सर्राफा बाजार में वैश्विक दबाव में सोना 845 रुपये टूटा
Gold breaks Rs 845 in Delhi Bullion Market
Gold breaks Rs 845 in Delhi Bullion Market

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु के 1,650 डॉलर प्रति औंस से नीचे उतरने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शिखर से फिसलता हुआ आज 845 रुपये लुढ़ककर 43,795 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

चांदी भी 800 रुपये की गिरावट में 49,350 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं पर रहे दबाव का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीच कारोबार में 1,688.66 डॉलर प्रति औंस के सात साल के उच्चतम स्तर को छूने वाला सोना आज 6.80 डॉलर टूटकर 1,646.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशकों की मुनाफावसूली से पीली धातु दबाव में आ गयी।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 26.20 डॉलर लुढ़ककर 1,650.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.20 डॉलर की गिरावट में 18.38 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 845 रुपये लुढ़ककर 43,795 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोमवार को यह 620 रुपये की उछाल के साथ 44,640 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया था। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 43,625 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 31,200 रुपये पर रही।

चांदी हाजिर 800 रुपये की गिरावट के साथ 49,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 959 रुपये लुढ़ककर 47,818 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 10-10 रुपये फिसलकर क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 43,795 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….43,625 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..49,350 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..47,818 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………31,200 रुपये