Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold crosses 40 thousand silver shines 200 rupees - Sabguru News
होम Business सोना-चाँदी के भाव उछले ,पहली बार सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार

सोना-चाँदी के भाव उछले ,पहली बार सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार

0
सोना-चाँदी के भाव उछले ,पहली बार सोना 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार
Gold prices fall by Rs 160 to Rs 1,860 in bullion market Delhi
Gold crosses 40 thousand, silver shines 200 rupees
first time Gold crosses 40 thousand, silver shines 200 rupees

नयी दिल्ली | वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उतार चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के कमजोर पड़ने के दबाव में गुरूवार को सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपये चमक कर पहली बार 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 200 रुपये उछलकर 49050 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। 

लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख बना हुआ है। सोना हाजिर आज 0.06 प्रतिशत उतरकर 1537.85 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 1537.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.87 प्रति बढ़कर 18.49 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में जारी उतार चढ़ाव के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को देखते हुये निवेशकों के पीली धातु की ओर रूख करने से इसमें उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।