Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold crosses Rs 38,000 for the first time with a jump of Rs 550 - Sabguru News
होम Business सोना 550 रुपये की छलाँग लगाकर पहली बार 38 हजार के पार

सोना 550 रुपये की छलाँग लगाकर पहली बार 38 हजार के पार

0
सोना 550 रुपये की छलाँग लगाकर पहली बार 38 हजार के पार
Two kg of gold seized from Silchar and Guwahati airport
Gold jumped by Rs 550, crossed 38 thousand for the first time
Gold jumped by Rs 550, crossed 38 thousand for the first time

नयी दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में पिछले सत्र में आयी जबरदस्त तेजी के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये की छलाँग लगाकर 38 हजार के स्तर को पार कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया।

स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 38 हजार के पार पहुँची है। संसद में पांच जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 4,300 रुपये महँगा हो चुका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चाँदी 630 रुपये की मजबूती के साथ 44,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में सोना 1500 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुँच गया था। हालाँकि आज मुनाफावसूली का दबाव दिखा जिससे सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत उतरकर 1,496.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अक्टूबर का अमेरिका सोना वायदा 0.64 प्रतिशत उतरकर 1497.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

चाँदी 0.19 प्रतिशत उतरकर 17.07 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।