मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में रही नरमी का असर आज घरेलू स्तर पर भी देखा गया जिससे वायदा बाजार में साेने में मामूली गिरावट जबकि चांदी में तेजी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.80 डॉलर टूटकर 1,781.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि जून का अमेरिकी सोना वायदा 0.5 डॉलर चढ़कर 1,780.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की मजबूती के साथ 26.24 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 58 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत लुढ़ककर 47,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 33 रुपये फिसलकर 47,084 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी 42 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत चमककर 68,722 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 55 रुपये की बढ़त के साथ 69,948 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।