Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना 220 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए सस्ती - Sabguru News
होम Breaking सोना 220 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए सस्ती

सोना 220 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए सस्ती

0
सोना 220 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए सस्ती
Gold falls Rs 220 and silver Rs 400 on weak global cues, low demand
Gold falls Rs 220 and silver Rs 400 on weak global cues, low demand
Gold falls Rs 220 and silver Rs 400 on weak global cues, low demand

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच खुदरा जेवराती मांग सुस्त पड़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपए लुढ़ककर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 400 रुपए की गिरावट में 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से वैश्विक स्तर पर पीली धातु को बल मिला है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन के इस्तीफे के बाद डॉलर के भाव लुढ़क गए हैं। डॉलर के कमजोर पड़ने और स्टील तथा एल्युमिनियम पर ट्रंप के रुख के कारण राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.20 डॉलर की तेजी में 1,327.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रेल का अमरीकी सोना वायदा भी 0.60 डॉलर की बढ़त में 1,328.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की तेजी में 16.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।