![दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये टूटा, चाँदी 400 रुपये उतरी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये टूटा, चाँदी 400 रुपये उतरी](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/03/gold.jpg)
![](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/03/gold.jpg)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती घातुओं में रही नरमी से गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये टूटकर 44770 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा और चाँदी 400 रुपये गिरकर 47300 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 8.25 डॉलर गिरकर 1644.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा और अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 2.90 डॉलर उतरकर 1638.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
इस दौरान चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर उतरकर17.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।