इंदौर। सप्ताहांत उपभोक्ता खरीदी सीमित रहने हालांकि विदेशी बाजारों की मजबूती से सोने तथा चांदी के भाव तेजी लिए रहे।
व्यापारियों के अनुसार कारोबार की शुरूआत में सोना 31110 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला। कारोबार के अंतिम दिन सोना 31725 रुपए प्रति दस ग्राम रहा यानि सप्ताहांत इसमें 615 रुपए की तेजी बताई गई। बाजार में हुए सौदों में सोना ऊपर में 31750 तथा नीचे में 31000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका।
वहीं कारोबारी सप्ताह में चांदी 38700 रुपए प्रति किलोग्राम खुलने के बाद आखिरी दिन 575 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त लेकर 39275 रुपए बिकी। व्यापार में चांदी ऊपर में 39300 तथा नीचे में 38600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपए प्रति नग पर बना रहा। कारोबार के अंतिम दिन विदेशी बाजार में सोना 1349.50 डॉलर तथा चांदी 16.50 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
वैश्विक स्तर पर आइ तेजी के बल पर बीते सप्ताह स्थानीय बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने के बीच तेजी दर्ज की गई। सोना स्टैंडर्ड 545 रुपए उछलकर 31835 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह से सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31685 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपए पर टिकी रही।
चांदी हाजिर 500 रुपए की साप्ताहिक उछाल लेकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चाँदी वायदा भी 505 रुपए की बढ़त लेकर 38,875 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000 -1,000 रुपए चढ़कर क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया।