नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 65 रुपए चमककर रिकॉर्ड स्तर 33,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
सोने में यह लगातार तीसरी बढ़त है। चांदी के दाम भी लगातार तीसरे दिन बढ़े। यह 300 रुपए की छलांग लगाकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
ब्रेग्जिट को लेकर बनी असहज स्थिति के कारण विदेशी बाजार में पीली धातु में तेजी रही। सोना हाजिर 1.60 डॉलर चढ़कर 1,290.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की बढ़त में 1,289.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रिटेन की संसद द्वारा ब्रेग्जिट के फैसले के खिलाफ मतदान से स्थिति अनिश्चित हो गई है। इस कारण निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रुख किया है। हालांकि, अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के कारण सोने को कड़ी प्रतिस्पर्द्धा मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 15.58 डॉलर प्रति औंस पर रही।