Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
gold-increase-930-rupees - Sabguru News
होम Business सोना सर्वाधिक रिकार्ड स्तर पर, चांदी 300 रुपये उछली

सोना सर्वाधिक रिकार्ड स्तर पर, चांदी 300 रुपये उछली

0
सोना सर्वाधिक रिकार्ड स्तर पर, चांदी 300 रुपये उछली
Gold is cheaper by 100 rupees and silver expensive in Delhi bullion market
gold-recovers-930-rupees
gold-rises-930-rupees

नयी दिल्ली | वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के कारण गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 930 रुपये चमककर 35800 रुपये प्रति दस ग्राम पर अब तक सर्वाधिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 300 रुपये उछलकर 39200 रुपये प्रति किलाेग्राम बोली गयी। वर्ष 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद पहली बार सोना अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंचा है।

सरकार ने बजट में सोने तथा बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद से देश में कीमती धातुओं में तेजी का रूख बना हुआ है।

विदेशों में गुरूवार को पीली धातु में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.65 प्रतिशत चढ़कर 1,406.91 डॉलर प्रति औसत पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 1397.50 डॉलर प्रति औसत पर पड़ा रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.22 प्रतिशत चमककर 15.13 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।