मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में रही घटबढ़ के बीच घरेलू वायदा बाजार में भी सोने की कीमत 58 रुपए घट गई और सोना 44,880 रुपए प्रति दस ग्राम रहा गया जबकि चांदी की कीमत 187 रुपय बढ़कर 66300 रुपए प्रति किलो पर रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.43 प्रतिशत बढ़कर 1718.31 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा 0.12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1717.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर 0.12 प्रतिशत कमजोर हो कर 26.05 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 58 रुपए घटकर 44,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना मिनी भी 42 रुपए घटकर 44679 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। वहीं चांदी की कीमत 187 रुपए बढ़कर 66,300 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 603 रुपए की कमी के साथ 67425 रुपए प्रति किलो बोली गई।