नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू बाजार में ऊंचे दाम के कारण कारोबार सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए लुढ़ककर 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी आने से चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर 1.35 डॉलर की गिरावट में 1,344.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 0.2 डॉलर की बढ़त में 1,348.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के मुताबिक सीरिया पर अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस के संयुक्त हमले के कारण निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढा है लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से इसकी बढ़त सीमित है। घरेलू बाजार में अक्षय तृतीया के कारण सर्राफा कारोबारियाें की मांग बढ़ी है लेकिन ऊंची कीमत के कारण कारोबार सुस्त पड़ा है।
सोने की तरह चांदी हाजिर भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 0.01 डॉलर फिसलकर 16.59 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए की गिरावट के साथ 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,800 रुपए के भाव बिकी।
औद्योगिक और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर 100 रुपए सस्ती होकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा हालांकि 20 रुपए की छलांग लगाकर 38,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,050
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,900
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,900
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,950
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :75,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800