नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर अक्षय तृतीया से पहले सर्राफा कारोबारियों की माँग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 625 रुपए चमककर 32,000 के आंकड़े के पार 32,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी और औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी भी 800 रुपए की तेज छलांग लगाकर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 12.20 डॉलर की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 1,346.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
अमरीकी सोना वायदा भी 11.30 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 1,348.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक सीरिया में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा 100 से अधिक मिसाइलें दागे जाने के बाद सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गयी है, जिससे पीली धातु को बल मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में भी 0.24 डॉलर की तेजी रही और यह 16.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में गत सप्ताह छह दिन कारोबार हुआ। इनमें से पांच दिन सोने की कीमतों में तेजी और एक दिन गिरावट रही।
वैश्विक तेजी और सर्राफा कारोबारियों की मांग में सुधार से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 625 रुपये महंगा होकर शनिवार को कारोबार की समाप्ति पर 32,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 31,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी में भी 100 रुपए की तेजी रही और यह 24,900 रुपए पर पहुंच गई।
सिक्का निर्माताओं की मांग आने से चांदी हाजिर 800 रुपए महंगी होकर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 695 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 38,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
विश्लेषकों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह के दाैरान अक्षय तृतीया के मद्देनजर खुदरा खरीद बढ़ने की उम्मीद में सर्राफा कारोबारियाें ने भंडार बढ़ाना शुरू कर दिया है जिससे इसके भाव बढ़ गए हैं।