Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना 485 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए फिसली
होम Business सोना 485 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए फिसली

सोना 485 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए फिसली

0
सोना 485 रुपए लुढ़का, चांदी 400 रुपए फिसली
Gold price slips Rs 485, silver down Rs 400
Gold price slips Rs 485, silver down Rs 400
Gold price slips Rs 485, silver down Rs 400

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 485 रुपए फिसलकर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी से चांदी भी 400 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। इसके अलावा बीते सप्ताह मंगलवार को सोने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद हुई मुनाफावसूली से इसके दाम टूट गए। विश्लेषकों के मुताबिक इस दौरान पीली धातु पर अंतरराष्ट्रीय रुख का असर अधिक रहा है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 22.45 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,325.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना वायदा भी 17.70 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1,329.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में भी 0.21 डॉलर की गिरावट रही और यह 16.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

स्थानीय बाजार में गत सप्ताह चार दिन कारोबार हुआ। इनमें से दो दिन सोने की कीमतों में गिरावट और दो दिन तेजी रही। वैश्विक गिरावट और जेवराती मांग घटने से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 485 रुपए सस्ता होकर शनिवार को कारोबार की समाप्ति पर 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपए पर टिकी रही।

चांदी हाजिर 400 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चाँदी वायदा भी 555 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 38,320 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।