नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट के बावजूद घरेलू जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज पीली धातु 32,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिकी रही। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 200 रुपए की छलांग लगाकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विश्लेषकों के अनुसार अमरीका की स्टील और अल्युमिनियम पर आयात शुल्क से अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया और ब्राजील काे स्थायी रूप से मुक्त देशों की सूची में डालने और यूरोपीय संघ, कनाडा तथा मेक्सिको को एक जून तक इस जद से बाहर रखने की घोषणा से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर करीब साढ़े तीन महीने के उच्च्तम स्तर पर पहुंच गया है।
डॉलर की मजबूती से पीली धातु की कीमतें छह सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गयीं। निवेशकों की नजर अमरीकी फेडरल रिजर्व की आगामी दो दिवसीय बैठक पर टिकी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन को सोना हाजिर 6.30 डॉलर की गिरावट में 1309.25 डॉलर प्रति औँस पर रहा। इसी तरह अमरीका का जून का सोना वायदा भी 8.9 डॉलर टूटकर 1310.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी भी 0.06 डॉलर लुढ़ककर 16.24 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 32,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर टिका रहा । सोना बिटुर भी 32,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,800 रुपए के भाव पर स्थिर रही।
चांदी की मांग आने से चांदी हाजिर में 200 रुपए की बढ़त रही और यह 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा हालांकि 215 रुपए फिसलकर 38,640 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले स्तर क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पड़े रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,200
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,050
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,500
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,640
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :76,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800