Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold prices fall by Rs 105 to Rs 810 for silver in Delhi bullion market - Sabguru News
होम Business दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये मजबूत, चांदी 810 रुपये लुढ़की

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये मजबूत, चांदी 810 रुपये लुढ़की

0
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये मजबूत, चांदी 810 रुपये लुढ़की
Gold prices fall by Rs 105 to Rs 810 for silver in Delhi bullion market
Gold price up Rs 353, silver down by Rs 750
Gold prices fall by Rs 105 to Rs 810 for silver in Delhi bullion market

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 105 रुपये चमककर 43,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

वहीं, औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पड़ने से चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी। यह 810 रुपये लुढ़ककर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 48,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 7.80 डॉलर फिसलकर 1,647.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.50 डॉलर की बढ़त में 1,650.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की चमक बढ़ी है। इससे इसके कीमतों में मजबूती देखी गयी।

चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की बढ़त में 18.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 105 रुपये चमककर 43,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 43,740 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,200 रुपये पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर 810 रुपये की गिरावट के साथ 48,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। यह 18 फरवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 738 रुपये लुढ़ककर 47,080 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 43,910 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….43,740 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..48,540 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..47,080 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………31,200 रुपये