मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी से घरेलू स्तर पर आज सोना 487 रुपये चमका और चाँदी 1,040 रुपये महँगी हुई।
मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 487 रुपये यानी 0.96 प्रतिशत चमककर 51,389 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चाँदी वायदा भी 1,040 रुपये यानी 1.60 प्रतिशत की उछलकर 66,230 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 1.54 प्रतिशत की बढ़त में 69,027 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
डॉलर में रही भारी गिरावट के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 33.45 डॉलर महँगा हुआ और 1,960.65 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चाँदी हाजिर भी 0.64 डॉलर चढ़कर 27.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 37.8 डॉलर की बढ़त में 1,970.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर आज 0.70 प्रतिशत टूट गया। इससे अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हुआ और पीली धातु की माँग बढ़ने से यह महँगा हुआ।