नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने से घरेलू वायदा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही और सोना वायदा 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब तथा चाँदी वायदा 76 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर बोली गई।
मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 0.5 प्रतिशत चढ़कर 55,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,159 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका।
चाँदी 0.40 फीसदी की बढ़त में 76,358 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी मिनी 0.52 प्रतिशत मजबूत होकर 76,299 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज शुरुआती कारोबार में 2,072.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। बाद में इसकी बढ़त 0.1 प्रतिशत पर सीमित रह गई और यह 2,061.41 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा दो डॉलर की मजबूती के साथ 2,071.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वहीं, सोना हाजिर 2.1 प्रतिशत टूटकर 28.36 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।