मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर मांग में मिश्रित रुख होने से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना 0.27 फीसदी सस्ता हुआ जबकि चाँदी की कीमत में करीब 0.45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी।
एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 126 रुपये की यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 129 रुपये घटकर 47,248 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चांदी में 308 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 277 रुपये महंगी हुई और 68,731 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 8.74 डॉलर घटकर 1,816.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.30 डॉलर की कमी के साथ 1,820.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर की वृद्धि के साथ 26.94 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।