मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी से आज घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चाँदी के दाम बढ़ गये।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना वायदा 308 रुपये यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 50,553 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,595 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी वायदा 1,153 रुपये यानी 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,700 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 2.10 प्रतिशत चमककर 61,809 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 14.3 डॉलर उछलकर 1,906.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। चाँदी हाजिर भी 0.28 डॉलर की बढ़त में 24.47 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 15.2 डॉलर चमककर 1,909.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।