Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना 260 रुपए चमका, चांदी 250 रुपए लुढ़की
होम Breaking सोना 260 रुपए चमका, चांदी 250 रुपए लुढ़की

सोना 260 रुपए चमका, चांदी 250 रुपए लुढ़की

0
सोना 260 रुपए चमका, चांदी 250 रुपए लुढ़की
Gold rebounds, climbs Rs 260 on firm global cues
Gold rebounds, climbs Rs 260 on firm global cues
Gold rebounds, climbs Rs 260 on firm global cues

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच जेवराती मांग में सुधार से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रुपये की बढ़त लेता हुआ 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान आैद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 250 रुपए की छलांग लगाकर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आज दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ गई। लंदन का सोना हाजिर 1.43 डॉलर चढ़कर 1,298 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 0.30 डॉलर की बढ़त में 1,302.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने और अमरीकी बांड यील्ड के कम होने से सोने को बल मिला है। भूराजनैतिक अस्थिरताओं से भी पीली धातु को समर्थन मिला है लेकिन अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों का दबाव रहने से इसकी बढ़त सीमित है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 0.09 डॉलर की मजबूती के साथ 16.56 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

स्थानीय बाजार में मांग आने और वैश्विक तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड 260 रुपये चमककर 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,710 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपये पर स्थिर रही।

औद्योगिक ग्राहकी आने से चाँदी हाजिर 250 रुपए की तेजी में 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 280 रुपए चमककर 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,860
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,710
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,750
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,850
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800