मुंबई। वैश्विक बाजार के मिश्रित रूख के बीच बीते सप्ताह घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन के कारण सर्राफा बाजार में सोना 347 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया वहीं चांदी 340 रुपए प्रति किलोग्राम उतर गई।
समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.45 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 1772.37 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, अमरीकी सोना वायदा 1.40 डॉलर प्रति औंस लुढ़ककर 1769.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.40 डॉलर गिरकर 21.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
बीते सप्ताह घरेलू स्तर पर जबरदस्त वैवाहिक मांग आने से दाेनों कीमती धातुओं में तेजी रही। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 347 रुपए चढ़कर 47947 रुपए प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 317 रुपए बढ़कर 47791 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा।
इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 340 रुपए गिरकर 60850 रुपए प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 353 रुपए की बड़ी गिरावट लेकर 61135 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।