Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold rises by Rs 800 to close to 37 thousand and silver 43,100rs per kg - Sabguru News
होम Business सोना 800 रुपये उछलकर 37 हजार के करीब

सोना 800 रुपये उछलकर 37 हजार के करीब

0
सोना 800 रुपये उछलकर 37 हजार के करीब
Gold rises by Rs 800 to close to 37 thousand
Gold rises by Rs 800 to close to 37 thousand

नयी दिल्ली | वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में एक प्रतिशत से ज्यादा तेजी और डॉलर की तुलना में रुपये में रही भारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 800 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 36,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। 

यह 11 जुलाई के बाद सोने की सबसे बड़ी और पिछले एक महीने में तीसरी सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले आम बजट के अगले दिन 06 जुलाई को सोना 1,300 रुपये और 11 जुलाई को 930 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हुआ था। 

चाँदी भी एक हजार रुपये उछलकर 43,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। सफेद धातु 14 अप्रैल 2017 के बाद पहली बार 43 हजारी हुई है जबकि आज की इसकी कीमत दो मार्च 2017 के बाद सर्वाधिक है। 

कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में सोने के छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुँचने और डॉलर के मुकाबले रुपये में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट से पीली धातु मजबूत हुई है। आने वाले समय में यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी का यह क्रम जारी रहा तो स्थानीय बाजार में भी सोना और चढ़ सकता है।