नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपये चमककर 43470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि इस दौरान चांदी 150 रुपये टूटकर 46450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 11.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1603.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका का सोना वायदा 9.00 डॉलर की तेजी के साथ 1601.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर मामूली बढ़त लेकर 16.80 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की चमक बढ़ी है। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपये चमककर 43470 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी लेकर 43,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,200 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही।
चांदी हाजिर 150 रुपये गिरकर 46,450 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा भी 33 रुपये उतरकर 44,850 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 43,470 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….43,300 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..46,450 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..44,850 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………960 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..970 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………31,200 रुपये