Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gold shines by Rs. 120 silver by Rs 240 - Sabguru News
होम Business सोना 120 रुपये चमका, चांदी 240 रुपये फिसली

सोना 120 रुपये चमका, चांदी 240 रुपये फिसली

0
सोना 120 रुपये चमका, चांदी 240 रुपये फिसली
Gold crosses Rs 43,000 and silver rises by Rs 600 in Delhi bullion market
Gold shines by Rs 120, silver slips by Rs 240
Gold shines by Rs 120, silver slips by Rs 240

नयी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपये चमककर 39370 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 240 रुपये टूटकर 46510 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया है। सोना हाजिर 2.65 डॉलर उतरकर 1501.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा करीब चार डॉलर उतरकर 1506 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

इस दौरान चांदी हाजिर 0.08 डॉलर टूटकर 17.43 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 120 रुपये चढ़कर 39390 रुपये प्रति दस ग्राम पर रा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 30,200 रुपये के भाव पर टिकी रही।
सफेद धातु की माँग कमजोर पड़ने से चाँदी हाजिर 240 रुपये उतरकर 46,510 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी वायदा भी 140 रुपये की गिरावट लेकर 45,390 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 39,390 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,220 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..46,510 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..45,390 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई … 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई… 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………. 30,200 रुपये