नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 70 रुपये टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 41,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, चाँदी 25 रुपये चमककर 47,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वहाँ सोना हाजिर 1.60 डॉलर फिसलकर 1,550.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर की गिरावट में 1,553.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। साथ ही डॉलर की मजबूती ने भी पीली धातु पर दबाव डाला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की नरमी के साथ 17.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
विदेशों में कीमतों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया और सोने में लगातार दूसरे दिन नरमी रही। सोना स्टैंडर्ड 70 रुपये फिसलकर 41,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह 03 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 40,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये के भाव पर स्थिर रही।
सोने के विपरीत चाँदी में तेजी रही। चाँदी हाजिर 25 रुपये की मजबूती के साथ 47,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 156 रुपये की बढ़त में 46,621 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर पहुँच गये।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,100 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….40,930 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..47,850 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..46,621 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ………980 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई……..990 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………30,800 रुपये