Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने मंत्री से की पूछताछ - Sabguru News
होम Headlines केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने मंत्री से की पूछताछ

केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने मंत्री से की पूछताछ

0
केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने मंत्री से की पूछताछ
gold smuggling case : NIA questions kerala higher education minister KT jaleel
gold smuggling case : NIA questions kerala higher education minister KT jaleel

कोच्चि। केरल में साेना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील से गुरुवार पूछताछ शुरु की। एजेंसी ने सुबह छह बजे मंत्री के कार्यालय पर पूछताछ शुरु की।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में मंत्री से पूछताछ कर चुका है। जांच का प्रमुख उद्देश्य यह पता लगाना है कि संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के नाम से भेजे गये सामान में क्या था। यह सामान बैगों के जरिये चार मार्च को दूतावास के पते पर आया था।

प्रोटोकॉल अधिकारी के अनुसार पिछले दो दिनों के दाैरान दूतावास के लिए किसी भी प्रकार के सामान को कोई अनुमति नहीं दी गई थी। एनआईए ने जलील से उनके खाते सहित कई दस्तावेज मांगे थे। इसके बाद ही उनसे पूछताछ करने का फैसला किया गया।

दूतावास के लिए बैंगों के जरिए आए सामान का वजन 4478 किलोग्राम था। मंत्री ने इसमें धार्मिक पुस्तकें होने का दावा किया था। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने जलील पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बैगों में सोना था और मंत्री जांच एजेंसियों को गुमराह कर रहे हैं।

कोच्चि में एनआईए कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। इस बीच, विपक्षी पार्टियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री पर गंभीर अपराध में शामिल होने के आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

जलील ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका यूएई के वाणिज्य दूतावास से केवल आधिकारिक संपर्क है और सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश है।