Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश से 1.90 लाख डॉलर बरामद - Sabguru News
होम Headlines सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश से 1.90 लाख डॉलर बरामद

सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश से 1.90 लाख डॉलर बरामद

0
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश से 1.90 लाख डॉलर बरामद

कोच्ची। केरल के सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के पास से सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के आईडी कार्ड का उपयोग कर अवैध रूप से जुटाए 1.90 लाख अमरीकी डॉलर बरामद कर लिए।

सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या स्वप्ना ने जीवन मिशन परियोजना की कमीशन राशि के रूप में प्राप्त धन का इस्तेमाल विदेश में करने के लिए किया था। अधिकारी स्वप्ना से इस संबंध में पूछताछ भी कर रहे हैं।

इसके अलावा अधिकारियों की एक अन्य टीम पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शिवशंकर से भी पूछताछ कर रही जिनसे सोने तस्करी मामले में लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की गई।

इससे पहले यूनिटेक के मालिक संतोष ने बयान दिया था कि जीवन मिशन परियोजना मामले में तीन करोड़ साथ लाख रूपए की रकम मिस्र के एक नागरिक खालिद को दी गई थी। संतोष के इस बयान के बाद अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या स्वप्ना ने इस राशि में धोखाधड़ी तो नहीं की।

यह भी पढें

अब ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक हो सकेगी आरक्षित टिकट की बुकिंग
अमृतसर में दस वर्षीय बेटी के सामने महिला से होटल में गैंगरेप
हरदोई में 4 साल की मासूम बेटी पर बिगडी कलयुगी पिता की नीयत
हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी
फिरोजाबाद में नाबालिग ने 7 साल की मासूम के साथ किया रेप
खरगोन में 16 वर्षीय लडकी से गैंगरेप के मामले में दो अरेस्ट
जौनपुर में दो नाबालिग़ बहिनों के साथ रेप, दो आरोपी अरेस्ट
फर्रूखाबाद में 9 साल की बालिका के साथ पडोसी ने किया रेप
इटावा में चलती कार बनी आग का गोला,बाल बाल बचे चार लोग
उत्तर प्रदेश : फतेहपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म