गुवाहाटी। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने रविवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति से सोने की 39 छड़ों को जब्त किया जिनकी बाजार में कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक है।
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने यहां बताया कि रविवार सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर एक ड्यूटी अधिकारी ने सामान को आगे भेजने से पहले जांच के दौरान एक बैग में पीली धातु की छड़ें दिखाई दी और जांच के दौरान यात्री के हैंड बैग से लगभग 166.5 ग्राम वजन वाला पीली धातु की छड़ मिली। यात्री को उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
यात्री की पहचान एजल के ललथुथलुंगलइना के रूप में हुई है और एयर इंडिया के विमान से कोलकाता जाने वाला था। जांच के दौरान यात्री सोने की छड़ों के दस्तावेज दिखाने में विफल रहा।
पूछताछ के दौरान यात्री का व्यवहार संदिग्ध लगा और इसके संबंध में एयर इंडिया के कर्मियों को भी सूचित किया गया और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ललथुथलुंगलइना के बैग को विमान से उतार लिया।
एयर इंडिया सुरक्षा कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों की उपस्थिति में चेक-इन क्षेत्र में स्कैनिंग मशीन के माध्यम से पंजीकृत सामान की फिर से जांच की गई और उसमें लगभग 165.5 ग्राम की 39 सोने की छड़ें छिपाकर रखे गए थे। यात्री इन सोने की छड़ों की कोई कानूनी दस्तावेज या सबूत पेश नहीं कर पाया।
सीआईएसएपु के प्रवक्ता हमेन्द्र सिंह ने बताया यात्री काे करीब 6.48 किलोग्राम वजन वाले सोने की 39 छड़ों जिनका मूल्य लगभग दो करोड़ आठ लाख रुपए आंका गया है कानूनी कार्रवाई के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों को सौंपा गया है।