चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सीमा शुल्क एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने यहां आने वाले श्रीलंका के यात्रियों के पास से 6.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है। ये जब्ती पिछले पांच दिनों के दौरान हुई है और इसकी कुल कीमत 2.83 करोड़ रुपए है।
आज यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि 22 अगस्त को खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने श्रीलंका की पांच महिला यात्रियों को रोका, जो यहां श्रीलंकाई एयरलाइंस की उड़ान से यहां पहुंची थीं। जांच के दौरान इनरवियर में छुपाए गए सोना, आभूषण और रबर के पेस्ट के रूप में मलाशय में छुपाया गया सोना बरामद किया गया। इन महिलाओं के पास से कुल मिलाकर 770 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिनकी कीमत 34.8 लाख रुपए है।
बयान में बताया कि उसी दिन एक श्रीलंकाई महिला यात्री जो अपना खोया हुआ बैग (जिसे वह पिछले चेन्नई आगमन के दौरान भूल गई थी) लेने आगमन हॉल में आई थी, उसे बाहर निकलने पर रोका गया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से पेस्ट के रूप में 313 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसका मूल्य 14.59 लाख रुपए है।
एक अन्य घटना में बैंकॉक से थाई एयरवेज की उड़ान से यहां आए एक यात्री को रोका गया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो मलाशय में पेस्ट के रूप में सोना (एक बंडल) छिपाकर रखा हुआ सोना बरामद किया गया। इस यात्रा के पास से 12.68 लाख रुपए मूल्य का 272 ग्राम सोना जब्त किया गया।
वहीं एक अन्य घटना में श्रीलंका से यहां पहुंची एक महिला यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 267 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 12.44 लाख रुपए है। कुल मिलाकर 39.71 लाख रुपए मूल्य का 852 ग्राम सोना बरामद किया गया।
वहीं, एयर इंडिया से 23 अगस्त को यहां पहुंची एक श्रीलंकाई महिला यात्री को अधिकारियों ने रोका और उसकी तलाशी ली, तो मलाशय में पेस्ट के रूप में छुपा रखा हुआ 185 ग्राम सोना बरामद हुआ। इंडिगो की उड़ान से सिंगापुर से यहां पहुंचे एक पुरुष यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 271 ग्राम वजनी सोने की चार चेन बरामद हुई।
एयर इंडिया की उड़ान से यहां पहुंचे एक पुरुष यात्री को रोकर उसके सामान/व्यक्ति की गहन तलाश ली गई, तो उसके पास से सोने की दो छड़ें, दो कटे हुए टुकड़े और एक 428 ग्राम वजनी सोने की चेन और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए। एक अन्य घटना में यहां पहुंचे कोलंबो से इंडिगो की उड़ान यहां पहुंचे एक यात्री की सीट के कुशन के अंदर छिपाकर रखा हुआ 318 ग्राम सोना बरामद किया गया। कुल मिलाकर 1.2 किलो सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 55.59 लाख रुपए है।
आधिकारिक बयान में बताया गया कि 24 अगस्त को खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने श्रीलंकाई एयरलाइंस की उड़ान से कोलंबो से यहां पहुंची तीन महिला यात्रियों को रोका और उनकी तलाशी ली, तो मलाशय के पास पेस्ट के रूप में छिपा कर रखा हुआ 1.736 किलोग्राम 24 कैरेट का सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 78.46 लाख रुपए है।
वहीं, 25 अगस्त को खुफिया जानकारी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल के इमिग्रेशन हॉल में स्थित पुरुष शौचालय में एक काले रंग का प्लास्टिक का पैकेट बरामद किया गया, जिसमें 24कैरेट शुद्धता वाले 642 ग्राम वजन का सोना था, जिसकी कीमत 29.92 लाख रुपए है।
बयान में बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कल ढाका से यहां पहुंची इंडिगो की उड़ान के शौचालय से 995 ग्राम वजन के एक सोने की छड़ बरामद हुआ, जिसकी कीमता 45.15 लाख रुपए है। इस तरह से सीम शुल्क विभाग ने कुल मिलाकर 2.83 करोड़ रुपए कीमत का 6.2 किलो सोना बरामद कर जब्त किया गया है।