कन्नूर। आयकर विभाग के अधिकारियों ने वंदे भारत मिशन के तहत ‘एयर अरबिया’ चार्टर्ड विमान में शारजाह से केरल के कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री से 937 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 47 लाख रुपए है।
हवाई मामलों से जुड़े खूफिया सूत्रों के अनुसार सीमा शुल्क सहायक आयुक्त एस मधुसूदन भट्ट की अगुआई वाली टीम ने सोना जब्त किया और सोमवार रात फ्लाइट से हवाई अड्डे पहुंचे कासरगोड निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने सोने की कैप्सूल अपने अंत:वस्त्रों में छिपाई थी।