जयपुर। राजस्थान में जयपुर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक यात्री के पास से आज एक किलो 225 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत करीब 65 लाख रूपए है।
सूत्रों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक चार्टड फ्लाइट में पहुंचे यात्री की गतिविधि पर शक हो गया। यात्री टाॅयलेट में घुस गया। कस्टम टीम को संदेह होने पर टायलेट से दो सोने के बिस्किट बरामद किए।
बरामद बिस्किट में से एक बिस्किट का वजन लगभग 600 ग्राम था। इस प्रकार दोनों बिस्किट का वजन 1.225 किलो ग्राम था। कस्टम ने बरामद किए हुए सोने को सीज कर लिया है। इस संबंध में कस्टम विभाग यात्री से पूछताछ कर रहा है।