अजमेर। राजस्थान में अजमेर का नाम अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर गौरवान्वित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी मैराथन धावक सूफिया सूफी मंगलवार अजमेर पहुंचेगी।
सूफिया सूफी द्वारा स्वर्णिम चतुर्भुज (गोल्डेन क्वाड्रैगंल) 6000 किलोमीटर के दौड़ के लक्ष्य के साथ दौड़ रही सूफी कल अजमेर पहुंचेगी जहां अजमेर रनर्स कैंप के धावकों के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा और बाद में वह भी सूफी के साथ दौड़ में हिस्सा लेंगे।
कैंप के राजीव कजोत ने बताया कि 29 अगस्त 2019 को प्रारंभ हुए चार वर्षीय फिट इंडिया मुहिम के तहत वे 135 दिन लगातार दौड़कर राजधानी दिल्ली में अपना सफर पूरा करेंगी।
उन्होंने नई दिल्ली से ही सफर शुरू किया था और मुंबई, चैन्नई, कोलकाता होते हुए पुनः राजधानी की ओर बढ़ने के क्रम में अजमेर आकर रात्रि विश्राम के बाद बुधवार 23 दिसंबर की सुबह उदयपुर की ओर प्रस्थान करेंगी।
अजमेर में मैराथन का रात्रि विराम पटेल स्टेडियम में होगा जहां भारतीय ओलंपिक संघ के धनराज चैधरी, अंतरराष्ट्रीय तकनीकी खेल अधिकारी डॉ. अतुल दुबे, जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान खेल परिषद के एथेलेटिक प्रशिक्षक शंकर गुनकर द्वारा सूफी का स्वागत व सम्मान किया जाएगा।