गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के उमरीबेगम गंज क्षेत्र में डिहरीजीत गांव में एक समारोह में तमंचे पर डांस करने के मामले में पुलिस ने 58 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि उमरीबेगम गंज इलाके में डिहरी जोत गांव निवासी दयाशंकर सिंह के आवास पर मंगलवार देर रात मसवारा संस्कार में अयोध्या से आए जावेद नें अपने साथियों के डिस्को के गाने पर तमंचा लहराकर नर्तकियों साथ डांस किया था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम नें पहुंचकर जावेद, दयाशंकर और राजेश को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आठ नामजद समेत 58 लोगों के विरुद्ध बगैर अनुमति सामूहिक कार्यक्रम में सिम्मलित होने पर महामारी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं मे मुकदमा कायम किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजक प्रकाश सिंह अयोध्या धाम में जिम संचालित करता हैं।