गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कमड़ावा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात एक शिक्षक को छात्र की पिटाई के वायरल वीडियो पर प्रभारी बीएसए ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रुपईडीह शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमड़ावा के कम्पोजिट विद्यालय में ननके दुबे का पुत्र सुंदरम (12) कक्षा छह का छात्र है। चार दिन पहले विद्यालय के शिक्षक हीरालाल कनौजिया ने डंडे से शिवम की कथित रूप से पिटाई की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में छात्र के पिता की तहरीर पर शिक्षक हीरालाल कनौजिया के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बीईओ एसके सिंह की जांच में शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी बीएसए राम खेलावन सिंह ने शिक्षक हीरालाल कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।