नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक तकनीकी विश्व विद्यालय के छात्रों के सीधे सवालों के लिखित जवाब पर तंज कसते हुए कहा कि यह अच्छा हुआ वरना प्रधानमंत्री के जवाब से निराशा की ही स्थिति बनती।
गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया और कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सवाल तो सीधे लिए लेकिन द्विभाषिया ने उनके उत्तर पहले ही लिखकर तैयार किए गए जवाब पढकर दिया।
मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का कटाक्ष यहीं नहीं रुका, उन्होंने आगे कहा कि अच्छा हुआ उन्होंने वास्तविक सवाल का जवाब नहीं दिया। ऐसा करते तो सचमुच यह परेशानी की बात होती।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोदी ने सिंगापुर के नयांग तकनीकी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के सवालों जवाब दिये थे। मोदी के इस कार्यक्रम पर कथितरूप से कहा जा रहा है कि उन्होंने उनके जवाब को द्विभाषिया ने लम्बा और पहले से तैयार उत्तर पढकर सुनाया। यह भी कहा गया कि जो तथ्य और आंकड़े मोदी ने अपने उत्तर में दिए द्विभाषिया ने उनको भी बदल कर पढा।