![मार्वल फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशख़बरी, मार्वल स्टूडियो ने अवेंजर्स एन्डगेम के बाद फेज 4 के 11 प्रोजेक्ट्स के नामों का खुलासा किया मार्वल फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशख़बरी, मार्वल स्टूडियो ने अवेंजर्स एन्डगेम के बाद फेज 4 के 11 प्रोजेक्ट्स के नामों का खुलासा किया](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/07/Marvel-Studio-phase-4-project.jpg)
![Marvel Studio phase 4 new projects](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/07/Marvel-Studio-phase-4-projects-320x400.jpg)
मार्वल स्टूडियो, हॉलीवुड | एवेंजर्स एंडगेम के बाद मार्वल के फैंस को स्टूडियो के आगामी प्रोजेक्ट्स की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था। इस इंतजार को अब मार्वल स्टूडियों ने खत्म कर दिया है। सैन डियेगो के कॉमिक-कॉन में मार्वल स्टूडियोज के चीफ और प्रोडूसर ने केविन फीज ने 2020-21 में आने वाली सीरीज, शोज और फिल्मों का ऐलान कर दिया है। मार्वल ने 11 नए शोज का ऐलान किया है। फेज 4 में थॉर 4, ब्लैक विडो, डॉक्टर स्ट्रेंज 2, एटरनल्स समेत कई अन्य फिल्में आने वाली है।