श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के 10 सीमावर्ती जिलों के युवकों की विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के दो हजार पदों पर भर्ती की जाएगी
पत्र सूूचना कार्यालय की तरफ से सोमवार शाम जारी वक्तव्य में कहा गया कि राज्य में सीमावर्ती क्षेत्रोंं में शून्य से 10 किलोेमीटर के दायरे में रहने वाले युवकों की एसपीओ पदों पर भर्ती की जाएगी अौर इस समय केन्द्र ने दो हजार ऐसे पदोेंं को भरे जाने को मंजूूरी दी है। इन क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेेेखा, वास्तविक नियंत्रण रेखा और वास्तविक ग्राउंड पाजिशन लाइन शामिल है।
इन सीमावर्ती जिलों में जम्मूू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजौरी, बारामूूला, बांदीपोरा, कुुुपवाड़ा, कारगिल अौर लेह शामिल हैं अौर इन दो हजार पदों पर समान रूप से इन जिलों में भर्ती की जायेगी यानी हर जिले से 200 युवकों को चुना जाएगा।
राज्य में एसपीओं के 35,474 पदाें को मंंजूरी दी गयी हैै जिनमें से 25,474 को पहले ही मंजूूर किया गया था और अतिरिक्त 10 हजार पदों को 2016 में मंजूरी दी गई थी। इस समय राज्य में एसपीओ के तीन हजार से अधिक पद खाली हैं।
केन्द्रीय गृृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही राज्य के दौरे पर घोषणा की थी कि इन तीन हजार पदों में से दाे हजार पदों पर सीमावर्ती जिलों के युवकाें की भर्ती की जाएगी।