वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में प्रगति हो रही है और उन्हें कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण का एक बहुत अच्छा अवसर दिखाई दे रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को ट्वीट किया, “फिलहाल उत्तर काेरिया और अमेरिका का सबंध अपने सबसे अच्छे दौर में है। इसलिए यह परमाणु निरस्त्रीकरण का सबसे अच्छा अवसर है।”
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत में कुछ महीने के गतिरोध के बाद अब गति आ गयी है। व्हाइट हाउस ने करीब एक सप्ताह पहले घोषणा की थी कि श्री ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी बैठक फरवरी के अंत में होगी।”
ट्रंप ने ट्वीट किया, “मैं जल्द ही किम जोंग उन से मिलने के लिए उत्सुक हूं।” ट्रंप के इस ट्वीट से एक दिन पहले अमेरिका के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर उत्तर कोरिया की मंशा पर संदेह व्यक्त किया था।