सुंदरता की परिभाषा क्या है ? यह बहुत ही अनोखा सवाल है और दिलचस्प भी है क्योंकि जब हम काला शब्द सुनते हैंतो हमारे मन में काला रंग नजर आता है काला रंग अपने आप में अलग अलग जगह अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया छोड़ता है कई बार काला रंग अंधेरे की निशानी होता है तो कई बार काला रंग किसी इंसान के रंग को बताता है लेकिन ज्यादातर काले रंग को बुरा ही माना गया है।
अगर एक लाइन में बात करें तो काली सुंदरता का मतलब यह है ऐसी सुंदरता जो बहुत अलग होने के बाद भी और दूसरों से अलग होने के बाद भी काफी सुंदर है जो सीधे-सीधे अच्छी नहीं लगती लेकिन अगर उसे देखने की दृष्टि बदल जाए तो वह बहुत अच्छी लगती है यह काली सुंदरता के लाएगी।