फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर रमवा रलवे स्टेशन के सामने एक मालगाड़ी के 25 खाली डिब्बे पलटने से उतर गए। इससे कुछ घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दिल्ली हावड़ा डाउन रुट की सभी ट्रेनें रोकनी पड़ीं। इससे कालका मेल, नीलांचल एक्सप्रेस और जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस सहित एक दर्जन पैसेंजर गाडियां विलंबित हो गईं।
रविवार को सुबह कानपुर से प्रयागराज की तरफ जाने वाली मालगाडी के 25 डिब्बे अचानक ब्रेक लेेने के कारण पटरी से उतर गए। मालगाडी के सामने जानवरों का एक झुंड आया, जिससे चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया और 25 डिब्बे पटरी से उतर गए।
सिंह ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज की तरह जाने वाली मालगाडी के पलटने से एक दर्जन पैसेंजर गाडियां अलग बगल के रेलवे स्टेशनों पर खडी कर दी गईं। यात्रियों के परेशानी को देखते हुए पानी व खाने पीने की सामग्री फतेहपुर शहर से पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि बेपटरी हुए डिब्बों को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।