प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के आउटर पर शटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया जिससे ट्रेनों का आवागमन करीब आठ घण्टे तक प्रभावित रहा।
रेलवे पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रतापगढ़ स्टेशन के आउटर पर बीती मध्यरात्रि के बाद शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इसके कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।
उन्होंने बताया कि क्रेन मंगाकर इंजन को पटरी पर चढ़ाकर क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत के बाद आज ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका। इसके कारण करीब आठ घंटे तक इलाहाबाद-प्रतापगढ़ लाइन पर ट्रेनों को आवागमन बाधित रहा।