Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बारां से छबड़ा जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, 1 किमी दूर निकला इंजन - Sabguru News
होम Rajasthan Baran बारां से छबड़ा जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, 1 किमी दूर निकला इंजन

बारां से छबड़ा जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, 1 किमी दूर निकला इंजन

0
बारां से छबड़ा जा रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, 1 किमी दूर निकला इंजन

बारां। राजस्थान में कोटा- बारां भोपाल रेल्वे लाईन पर बारां से छबडा जा रही मालगाड़ी शनिवार को अचानक दो हिस्सों में बंट गई। जिससे इंजन के साथ आगे के डिब्बे करीब एक किमी आगे तक जा पहुंच गए।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह 9.30 बजे कोटा-बीना रेलमार्ग पर बारां से छबड़ा की तरफ जा रही मालगाड़ी 2 हिस्सों में बंट गई। बारां जिले में कवाई के अंधेरी नदी की पुलिया के पास यह घटना हुई।

करीब 90 खाली वैगनों वाली यह मालगाड़ी बारां से छबड़ा की तरफ जा रही थी। इस घटना में गार्ड समेत मालगाड़ी के 11 वैगन चलती मालगाड़ी से अलग होकर पीछे ही रह गए। वैगनों के अलग होने का पता लगते गार्ड ने ट्रेन ड्राइवर को मैसेज देकर मालगाड़ी को तुरंत रुकवाया। इस बीच 2 इंजन लगी मालगाड़ी 80 वैगनों को लेकर करीब एक किमी आगे चली गई।

सूचना पर कवाई स्टेशन से रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद मालगाड़ी के इंजन वाले भाग को फिर से पीछे लिया गया और वापस वैगनों को जोड़ा गया। करीब 50 मिनट मालगाड़ी मौके पर रुकी रही। हालांकि इस रेलमार्ग के दोहरीकरण होने के चलते इस रूट के गुजरने वाले किसी अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा।