Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Google celebrates 21st birthday with a doodle - Sabguru News
होम Breaking गूगल ने अपने 20 वर्षों के सफर को इस तरह किया याद

गूगल ने अपने 20 वर्षों के सफर को इस तरह किया याद

0
गूगल ने अपने 20 वर्षों के सफर को इस तरह किया याद
Google celebrates 21st birthday with a doodle
Google celebrates 21st birthday with a doodle
Google celebrates 21st birthday with a doodle

सर्च इंजन गूगल ने अपने 21वें जन्मदिन के मौके पर डूडल बनाकर अपनी 20 साल की इस यात्रा को दिखाया है। गूगल ने डूडल में एक पुराना कम्प्यूटर दिखाया है। धुंधले से बने एक फोटोग्राफ के इस कैरिकेचर में उस दौर के एक कम्प्यूटर के अलावा माउस और प्रिंटर को भी दर्शाया गया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका कैलीफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पीएचडी के दो छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन 1996 में शोध परियोजनाओं के तहत इसकी शुरुआत की थी और चार सितंबर 1998 में इसे एक निजी कंपनी के तौर पर शुरू किया गया। गूगन ने 2005 से अपना जन्मदिन आठ सितंबर, 26 सितंबर और अब 27 सितंबर को मनाना शुरू किया है।

इसकी शुरूआत करने वाले श्री पेज और ब्रिन ने लिखा, “इस सर्च इंजन का नाम गूगल इसलिए रखा गया क्योंकि गूगल की स्पेलिंग 10100 के करीब है। ये स्पेलिंग और संख्या लार्ज स्केल सर्च इंजन के उद्देश्य को पूरा करती है। ”

उल्लेखनीय है कि गूगल मौजूदा समय में 100 भाषाओं में ऑपरेट कर रहा है। अक्टूबर 2016 तक गूगल के 40 देशों में 70 ऑफिस थे। यह एप्पल, अमेजन, फेसबुक के साथ ये चार बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार है।